आजमगढ़: 11 पर चोरी से विद्युत उपभोग करने पर दर्ज हुआ मुकदमा
By -Youth India Times
Thursday, August 18, 20221 minute read
0
मार्निंग रेड में 32 बकायेदार की काटी गयी विद्युत लाइन, 1.47 लाख राजस्व की हुई वसूली आजमगढ़। विद्युत चोरी को रोकने हेतु अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल द्वितीय सैयद अब्बास रिज़वी के निर्देशन में गुरुवार को प्रातः 7 बजे से विद्युत वितरण खण्ड-षठम के 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र गोपालगंज के अन्तर्गत ग्राम बिलारी में पुलिस प्रवर्तन दल एवं विद्युत विभाग की टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। कुल 73 कनेक्शन चेक किये गये। मौके पर 11 व्यक्तियों द्वारा चोरी से विद्युत का उपभोग करते पाये जाने पर उनके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया । कुल 9 संयोजनों का भार बढ़ाया गया। 32 बकायेदार उपभोक्ताओं की विद्युत लाइन काटी गयी। मौके पर 1.47 लाख की राजस्व वसूली की गयी। मॉर्निंग रेड की कार्रवाई में राजवीर सिंह अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-षठम, बृजेश कुमार राव उपखण्ड अधिकारी अतरौलिया, अजय कुमार यादव उपखण्ड अधिकारी कप्तानगंज, सन्दीप कुमार चन्द्रा उपखण्ड अधिकारी सिकहुला, अवधेश पाल अवर अभियन्ता, राजेन्द्र प्रसाद अवर अभियन्ता, राकेश यादव प्रभारी प्रवर्तन दल एवं प्रवर्तन दल के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल द्वितीय सैयद अब्बास रिज़वी ने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा। विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि विद्युत चोरी न करें। किसी भी जन सेवा केन्द्र पर आवेदन कर नया विद्युत कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। लोड बढ़ाने के लिए सम्बन्धित उपखंड अधिकारी से सम्पर्क करें। अनमीटर्ड कनेक्शनों पर मीटर लगाये जाने के कार्य में विभाग का सहयोग करें।