आजमगढ़: 11 इंसपेक्टर, 2 सब इंसपेक्टरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव, एक निरीक्षक लाइन हाजिर, एक का गैर जिले में स्थानान्तरण

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए 11 निरीक्षकों और 2 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया, वहीं एक निरीक्षक का गैर जनपद स्थानान्तरण  और एक निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है। तबादलों के क्रम में निरीक्षक महेन्द्र कुमार शुक्ला को निरीक्षक अपराध कोतवाली से निरीक्षक अपराध थाना सिधारी, निरीक्षक अशोक दत्त त्रिपाठी को थाना निजामाबाद से निरीक्षक अपराध थाना निजामाबाद, निरीक्षक यशवन्त सिंह को थाना अतरौलिया से निरीक्षक अपराध थाना अतरौलिया, निरीक्षक रूद्रभान पाण्डेय को क्राइम ब्रांच से निरीक्षक अपराध थाना देवगांव, शमशेर यादव को थाना बरदह से निरीक्षक अपराध थाना बरदह, राजेश कुमार को थाना जीयनपुर से निरीक्षक अपराध थाना कोतवाली, वेंकटेस तिवारी को निरीक्षक अपराध थाना मुबारकपुर से गैर जनपद स्थानान्तरण, निरीक्षक संजय कुमार सिंह को थाना सरायमीर से निरीक्षक अपराध थाना फूलपुर, निरीक्षक अनुराग कुमार को निरीक्षक अपराध थाना फूलपुर से निरीक्षक अपराध थाना दीदारगंज, निरीक्षक सूर्यवंश यादव को पुलिस लाइन से निरीक्षक अपराध थाना मेंहनाजपुर, निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी स्वाट द्वितीय, निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को थाना मेंहनाजपुर से निरीक्षक अपराध थाना मुबारकपुर, निरीक्षक अभयराज मिश्रा को निरीक्षक अपराध थाना देवगांव को पुलिस लाइन, उपनिरीक्षक ब्रह्मदीन पाण्डेय को पुलिस लाइन से प्रभारी मीडिया सेल/सीटीसी, उपनिरीक्षक ज्ञानचन्द्र शुक्ला को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी बलरामपुर थाना कोतवाली भेजा गया है। 



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)