आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का 23 अगस्त का आगमन भी निरस्त हो गया है। अब वे 22 अगस्त सोमवार को आजमगढ़ जिले में आयेंगे। बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 23 अगस्त को आजमगढ़ आने वाले थे। किन्हीं कारणों से उनका 23 अगस्त का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया। अब वे 22 अगस्त सोमवार को जनपद में आयेंगे। इस दौरान वे जेल में बंद सपा के फूलपुर पवई के विधायक रमाकान्त यादव से मुलाकात करेंगे। बताते चलें कि इससे पहले भी एक बार अखिलेश यादव का कार्यक्रम निरस्त किया जा चुका है।