सीएम योगी ने 26 अफसरों पर कार्रवाई के दिए निर्देश, पढ़ें अफसरों की सूची

Youth India Times
By -
0

भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई
लखनऊ। नोएडा में भ्रष्टाचार के ट्विन टावर रविवार को गिरा दिए गए। इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 सरकारी अफसरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। CM ऑफिस से इन अफसरों की लिस्ट भी जारी हो गई है। टावर बनते समय ये अफसर किसी न किसी पद पर नोएडा डेवलपमेंट अथॉरिटी में तैनात थे। इनके संरक्षण में ही इमारत को 15 से 32 मंजिल बनाने की मंजूरी दी गई थी।
खास बात यह है कि CM ऑफिस से जो लिस्ट जारी हुई है, उसमें से अधिकतर अफसर रिटायर हो चुके हैं। तत्कालीन अफसरों के अलावा सुपरटेक लिमिटेड के चार निदेशक और आर्किटेक्ट भी आरोपियों की लिस्ट में शामिल हैं।
मोहिंदर सिंह /CEO, नोएडा (रिटायर्ड)
एस.के.द्विवेदी /CEO, नोएडा (रिटायर्ड)
आर.पी.अरोड़ा/अपर CEO, नोएडा (रिटायर्ड)
यशपाल सिंह/विशेष कार्याधिकारी (रिटायर्ड)
स्व. मैराजुद्दीन/प्लानिंग असिस्टेंट (रिटायर्ड)
ऋतुराज व्यास/ सहयुक्त नगर नियोजक(वर्तमान में यमुना प्राधिकरण में प्रभारी महाप्रबंधक)
एस.के.मिश्रा /नगर नियोजक (रिटायर्ड)
राजपाल कौशिक/वरिष्ठ नगर नियोजक (रिटायर्ड)
त्रिभुवन सिंह/मुख्य वास्तुविद नियोजक (रिटायर्ड)
शैलेंद्र कैरे/उपमहाप्रबन्धक, ग्रुप हाउसिंग (रिटायर्ड)
बाबूराम/परियोजना अभियंता (रिटायर्ड)
टी.एन.पटेल/प्लानिंग असिस्टेंट (सेवानिवृत्त)
वी.ए.देवपुजारी/मुख्य वास्तुविद नियोजक (सेवानिवृत्त)
श्रीमती अनीता/प्लानिंग असिस्टेंट (वर्तमान में उ.प्र.राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण)
एन.के. कपूर /एसोसिएट आर्किटेक्ट (सेवानिवृत्त)
मुकेश गोयल/नियोजन सहायक (वर्तमान में प्रबंधक नियोजक के पद पर गीडा में कार्यरत)
प्रवीण श्रीवास्तव/सहायक वास्तुविद (सेवानिवृत्त)
ज्ञानचंद/विधि अधिकारी (सेवानिवृत्त)
राजेश कुमार /विधि सलाहकार (सेवानिवृत्त)
स्व. डी.पी. भारद्वाज/प्लानिंग असिस्टेंट
श्रीमती विमला सिंह/ सहयुक्त नगर नियोजक
विपिन गौड़/महाप्रबंधक (सेवानिवृत्त)
एम.सी.त्यागी/परियोजना अभियंता (सेवानिवृत्त)
के.के.पांडेय/ मुख्य परियोजना अभियंता
पी.एन.बाथम/ अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी
ए.सी सिंह/वित्त नियंत्रक (सेवानिवृत्त)
सुपरटेक लिमिटेड के निदेशक और आर्किटेक्ट की सूची
आर.के.अरोड़ा-निदेशक
संगीता अरोड़ा-निदेशक
अनिल शर्मा-निदेशक
विकास कंसल-निदेशक
दीपक मेहता (एसोसिएट्स आर्किटेक्ट)
नवदीप ( इंटीरियर डिजाइनर)
टावर बनने के दौरान मोहिंदर सिंह अथॉरिटी के CEO थे
नोएडा के सेक्टर 93A में ट्विन टावर को बनाने की शुरुआत 2006 में हुई थी। उस समय मोहिंदर सिंह नोएडा अथॉरिटी में बतौर CEO तैनात थे। लिस्ट में सिंह और उनके बाद नियुक्त हुए पांच CEO के नाम शामिल हैं। इन सभी के कार्यकाल में टावर को बनाने या उसकी ऊंचाई बढ़ाए जाने को मंजूरी दी गई थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)