आजमगढ़: माफिया कुंटू सिंह की पत्नी सहित 29 पर गैंगेस्टर की कार्रवाई

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। एसपी अनुराग आर्य ने संगठित अपराध करने वाले यूपी के टॉप टेन गैंगेस्टर डी-11 के गैंग लीडर माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह की पत्नी वंदना सिंह सहित 29 आरोपियों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की है। पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में कुंटूं सिंह को जिले की गैंगेस्टर कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कुंटू के दो और सहयोगियों को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जिले के एसपी अनुराग आर्य ने माफिया कुंटू सिंह की पत्नी वंदना सिंह सहित गिरोह के 10 सदस्यों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जिले में अब तक 356 आरोपियों के विरूद्ध गैंगेस्टर और 821 आरोपियों के विरूद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी है।
जिले के एसपी अनुराग आर्य ने ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह व उसकी पत्नी वन्दना सिंह सहित 10 सदस्यों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है, जिसमें सरगना ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह पुत्र जो प्रदेश स्तर का आपराधिक माफिया है। अपने आपराधिक प्रभाव षङयन्त्र से अपनी पत्नी वंन्दना सिंह के सहयोग से गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह कायम कर रहा है जो अंतर जनपदीय, जनपदीय स्तर पर सक्रिय है। अभियुक्तों द्वारा कूटरचित एंव फर्जी दस्तावेज तैयार किया गया था। गिरोह के अन्य सदस्यों में शिव प्रकाश पुत्र लालचन्द यादव, बालकरन यादव उर्फ साधू पुत्र अर्जुन यादव, राजेन्द्र यादव पुत्र राम सूरत यादव, शिवेश कुमार सिंह पुत्र रामबली सिंह, मनोज सिंह पुत्र रामपलट सिंह, अभिषेक सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह, रामकरन यादव पुत्र अर्जुन यादव और मनोज सिंह पुत्र बाल गोबिन्द सिंह जनपद मऊ प्रमुख हैं।
जिले के एसपी अनुराग आर्य ने देवगांव थाना क्षेत्र के गैंग लीडर हिटलर उर्फ गुलाम हुसैन पुत्र मकबूल अहमद, कामरान पुत्र मुमताज, इस्तियाक पुत्र नौस , अली दिलशाद पुत्र मुख्तार, एकलाख उर्फ पतरका पुत्र इरशाद, फहीम पुत्र शमीम उर्फ मगरू, रिजवान पुत्र मुमताज, सलमान पुत्र गुलशाद, फरहान पुत्र अफसार, शमशेऱ पुत्र शमशाद, अफसार पुत्र गौस अली, शहाबूद्दीन उर्फ शहाबु पुत्र मो. इदरीश, सुफियान पुत्र मुमताज, राजनाथ चौहान उर्फ रन्ना चौहान पुत्र निर्मल चौहान, आकाश यादव पुत्र जियालाल यादव, अभिषेक पाठक उर्फ चंचल पाठक पुत्र राजेन्द्र पाठक, पवन चौहान उर्फ विशाल पुत्र मटरू, चन्द्रभान पुत्र बदई, सूर्यभान पुत्र बदई शामिल है। जिले के एसपी अनुराग आर्य ने संगठित अपराध करने वाले 19 गैंग को रजिस्टर्ड किया है। इनमें प्रमुख रूप से गुरूप्रसाद गैंग, मुस्तकीम गैंग, दिनेश कुमार गैंग, हमजा गैंग, दीपक यादव गैंग, निजामुद्दीन गैंग, अमित सिंह गैंग, राकेश मिश्रा गैंग, नौशाद गैंग, योगेन्द्र यादव गैंग, इम्तियाज गैंग, झिन्कू यादव गैंग और नबी सरवर गैंग, रफीक गैंग, इकलाख गैंग और बड़कई गैंग, नैनेष यादव गैंग और एकलाख गैंग शामिल हैं। इसके साथ ही 821 आरोपियों के ऊपर गुंडा एक्ट, 515 पर आबकारी अधिनियम, 66 आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट, छह पर रासुका और 65 मामलों में अभी तक 356 आरोपियों के विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)