आजमगढ़: माफिया कुंटू सिंह की पत्नी सहित 29 पर गैंगेस्टर की कार्रवाई
By -
Wednesday, August 03, 20222 minute read
0
आजमगढ़। एसपी अनुराग आर्य ने संगठित अपराध करने वाले यूपी के टॉप टेन गैंगेस्टर डी-11 के गैंग लीडर माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह की पत्नी वंदना सिंह सहित 29 आरोपियों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की है। पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में कुंटूं सिंह को जिले की गैंगेस्टर कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कुंटू के दो और सहयोगियों को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जिले के एसपी अनुराग आर्य ने माफिया कुंटू सिंह की पत्नी वंदना सिंह सहित गिरोह के 10 सदस्यों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जिले में अब तक 356 आरोपियों के विरूद्ध गैंगेस्टर और 821 आरोपियों के विरूद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी है।
Tags: