आजमगढ़: ब्लाक दिवस में 3 मामले का मौके पर हुआ निस्तारण
By -Youth India Times
Thursday, August 18, 20221 minute read
0
रिपोर्ट-अंजनी राय आजमगढ़। लालगंज ब्लॉक सभागार में बुधवार को शासन के निर्देश पर खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लॉक दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे 9 प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें से 3 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में पहले व तीसरे शनिवार को ब्लॉक दिवस का आयोजन किया जाता था। शासन के निर्देश पर अब पहले व तीसरे बुधवार को ब्लॉक दिवस का आयोजन करना है। खण्ड विकास अधिकारी के समक्ष तरफकाजी गांव निवासी समूह सखी नीलू सिंह व बहादुरपुर निवासी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष प्रेमा ने भुगतान न होने की शिकायत किया। कुल 9 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमे से 3 का मौके पर निस्तारण कर शेष को शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित को भेज दिया गया। इस अवसर पर प्रदीप कुमार यादव एडीओ एजी, जितेन्द्र कुमार एडीओ एसटी, माता प्रसाद बीओ पीआर डी, विनय कुमार सिंह, वरि सहायक राकेश यादव, गणतंत्र श्रीवास्तव, सुधीर पाडेय, लालमन यादव ग्राम पंचायत अधिकारी सहित अन्य ब्लॉक कर्मी उपस्थित थे।