आजमगढ़: बिलरियागंज को नगर पालिका बनाने की अधिसूचना पर 45 आपत्तियां
By -Youth India Times
Saturday, August 20, 2022
0
प्रस्तावित नई नगरपालिका परिषद में शामिल होने हैं 66 राजस्व गांव आजमगढ़। जिले में दो नगरपालिका परिषद और 11 नगर पंचायतें हैं। इन नगर पंचायतों में बिलरियागंज को काफी दिनों से नगरपालिका बनाए जाने की मांग हो रही थी। शासन से जारी अधिसूचना जारी के बाद 45 दावा और आपत्तियां आईं जिसके निस्तारण के लिए एसडीएम सगड़ी को भेज दिया गया है। दावा-आपत्तियों के निस्तारण के बाद रिपोर्ट निदेशालय भेज दी जाएगी। प्रस्तावित नगरपालिका परिषद बिलरियागंज में 66 राजस्व गांवों को शामिल किया जाना है। बढ़ती आबादी और क्षेत्रफल के विस्तार को लेकर काफी दिनों से विस्तार कर नगर पंचायत बिलरियागंज को नगरपालिका परिषद बनाए जाने की मांग हो रही थी। जिला प्रशासन ने शासन को प्रस्ताव भेजा था। शासन को भेजे गए प्रस्ताव में 66 राजस्व गांवों की सूची भेजी गई थी। जिसमें हारीपुर, चिनहाटी, जगमलपुर, खानकाह, भगतपुर, बघैला, शांतिपुर, बशीरपुर, गद्दोपुर, सुल्तानपुर, लंगड़पुर, छाडूपट्अी, जलालपुर, जगजीवनपुर, होलपुर, बडिहारी, ककरही जसकरन, मकसूदनपुर, बड़िहारी जसकरन, अकबरपुर, चकगुलाल, देवरिया अबूसईद, तेंदुआ, हाजीपट्टी, कांखभार, मधनापार, अंडाखोर, कोठिया, मुहम्मदपुर, छीहीं, चकजिंदा, बिलरियागंज देहात, भटपुरवा, हृदयपुर, वहाबुद्दीनपुर, हेंगाईपुर, अलाउद्दीनपट्टी, गुलवागौरी, जैगहा, नसीरपुर फतेहपुर, शेखूपुर, जमीन शेेखूपुर, मुलनापुर, बगवार, तोफापुर, सियरही, खालिसपुर, जलालुद्दीन पट्टी, छिछोरी, मोहिउद्दीनपुर, चकबेनीराम, बड़ोखर, पांती बुजुर्ग, रामपुर हज्जामपट्टी, इस्माईलपुर गोरिया, देवरिया जप्तीमाफी, डीहा, दोरजी धरहरा, कुर्थीपुर, पिपरहा दुलियावर, पड़री परानपुर, ककरही दुलार, मशीरपुर, तुर्क पड़री, जमीन पड़री और मठ विसंभर शामिल हैं।