आजमगढ़: एसपी ने एहसान कसाई गैंग के 4 सदस्यों को किया सूचीबद्ध
By -Youth India Times
Saturday, August 13, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शनिवार को पशु तस्करी एवं गोमांस कारोबार में सक्रिय गैंग लीडर अपराधी एहसान कसाई पुत्र हारून कसाई निवासी ग्राम मुड़ियार थाना फूलपुर एवं उसके गिरोह से संबंधित चार अन्य सदस्यों को सूचीबद्ध कर दिया। पुलिस रिकार्ड में इस गैंग को डी-100 नंबर आवंटित किया गया है। इस मामले में एसपी को भेजी गई पुलिस आख्या रिपोर्ट में दर्शाया गया कि वर्तमान समय में पशु तस्करी में लिप्त एहसान कसाई एक संगठित गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियावी लाभ के लिए गोवध एवं पशुतस्करी जैसे जघन्य अपराध कारित कर रहा है। जिससे जनमानस में सम्प्रदायिक तनाव व्याप्त है। इस गैंग के क्रिया कलापों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध किया जाना आवश्यक है। आख्या रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने इस गैंग को एहसान गैंग का नाम देते हुए पुलिस रिकार्ड में सूचीबद्ध कर दिया। साथ ही इस गिरोह को कोड नं0-डी-100 आवंटित किया गया है। सूचीबद्ध किए गए इस गैंग के सदस्यों में फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के नेवादा ग्राम निवासी असहद पुत्र अबरार अहमद व मुड़ियार गांव निवासी लालमुहम्मद उर्फ लल्लू पुत्र हाजी हसन,टिकरिया गांव निवासी रामप्रीत पुत्र रामकिशोर तथा जगदीशपुर गांव निवासी अशोक कुमार पुत्र स्व० गोला राम शामिल बताए गए हैं।