आजमगढ़: फरिहा ग्राम प्रधान अबूबकर खान ने 500 तिरंगे झंडे का किया वितरण
By -Youth India Times
Saturday, August 13, 20221 minute read
0
रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। ग्राम सभा फरिहा के प्रधान अबू बकर खान द्वारा हर घर तिरंगा के अभियान को देखते हुए आज ग्राम सभा फरिहा के गांव और बाजार में एसडीएम निजामाबाद के निर्देशों के अनुसार 500 से अधिक झंडों का वितरण किया गया। अबू बकर खान प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री का आदेश था कि इस बार 75वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा होना चाहिए। इस अभियान के तहत आज ग्रामसभा फरिहा में 500 से अधिक तिरंगे का वितरण मेरे द्वारा करवाया गया। प्रधान के सहयोगी फैसल ने कहा कि हर बाजार में लड़कों द्वारा तिरंगे को लगवाने का कार्य करवाया जा रहा है और साथ ही लोगों को अपने घरों पर तिरंगा लगाने का भी संदेश दिया जा रहा है। इस मौके पर ग्राम प्रधान फरिहा अबू बकर खान, फरिहा लेखपाल तथा सहयोगी फैसल तथा अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।