आजमगढ़: उषा यादव ने 65 वोटों से जीता बीडीसी का चुनाव
By -Youth India Times
Friday, August 05, 2022
0
चुनावी मैदान में तीन प्रत्याशियों ने आजमाया था अपना भाग्य आजमगढ़। जहानागंज विकास खंड के ग्राम सभा करउत में क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए गुरुवार को मतदान हुआ। जिसमें कुल 3 प्रत्याशियों ने प्रतिभाग किया था, और शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। शुक्रवार को जहानागंज ब्लाक सभागार में तहसीलदार सदर, मतगणना पर्यवेक्षक हरि श्याम प्रजापति की देखरेख में प्रारंभ हुई। जिसमें टोटल 738 वोटों की गिनती करनी थी। गिनती के दौरान उषा यादव को 346 वोट, किस्मत यादव को 281वोट और रितु पांडे 103 वोट मिला। जबकि 8 वोट रद्द हो गये। इस प्रकार से उषा यादव ने 65 वोट से जीत हासिल किया। इससे समर्थकों में खुशी की लहर लहर दौड़ गई तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां दी। इस मौके पर एडीओ पंचायत सुभाष शर्मा केके उपाध्याय, प्रधान हरिकृष्ण चौबे बहादुर, अवध नाथ यादव, रमेश यादव, विपिन चौबे, मोनू चौबे आदि मौजूद रहे।