आजमगढ़: कृषि कार्य में जुटे किसान को वाहन ने रौंदा, मौत
By -Youth India Times
Thursday, August 18, 20221 minute read
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। तहबरपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के समीप धान के फसल की सिंचाई करने निकले किसान को बुधवार की रात अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहबरपुर क्षेत्र के के बेलवा बिसुनपुर गांव निवासी ६० वर्षीय सतूक बुधवार की रात घर से कुछ दूर स्थित सिकंदरपुर गांव के समीप अपने खेत में सिचाई कर रहे थे। रात में कृषि कार्य के दौरान वह खेत के समीप सड़क के किनारे बैठकर आराम करने लगे। उसी दौरान उस रास्ते से गुजरा अज्ञात वाहन उन्हें रौंदते हुए निकल गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गुरुवार की सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे पड़े शव को देख हतप्रभ रह गए। घटना की जानकारी पाकर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।