आजमगढ़ : पट्टीदारों को फंसाने के लिए खुद को मारी गोली
By -Youth India Times
Monday, August 29, 2022
0
शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद आजमगढ़। खुद को गोली मारकर पट्टीदारों पर आरोप लगाकर फंसाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया गया है। घटना पवई थाना क्षेत्र की है। बता दें कि विगत 13 जून को पवई थाने में थाना क्षेत्र के शाह राजा निवासी रामौता पत्नी राजेंद्र ने थाने में तहरीर दी की बीती रात करीब 2 बजे उसके पट्टीदार संग्राम पुत्र सुबेदार, हरिश्चन्द्र पुत्र रामबली निवासीगण शहराजा थाना पवई द्वारा मेरे पति राजेंद्र को गाली मार दी गई जिससे वह घायल हो गये हैं। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस विवेचना में मामला खुलकर सामने आ गया। साक्ष्य संकलन के आधार पर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दूबे ने घटना में घायल द्वारा पट्टीदारों को फंसाने के लिए खुद को गोली मारे जाने की बात का पर्दाफाश करते हुए उक्त अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र झिन्कू को 28 अगस्त को 12:30 बजे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया गया।