आजमगढ़: शारीरिक शोषण के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
By -Youth India Times
Wednesday, August 31, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली एवं पवई थाने की पुलिस ने शारीरिक शोषण के मामले में आरोपित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति नहीं बीते 30 अगस्त को वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर अगवा कर ले जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में मऊ जनपद निवासी युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू करते हुए अगवा की गई किशोरी को बरामद कर लिया। पीड़िता द्वारा दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज अपराध की धारा में दुष्कर्म एवं पाक्सो एक्ट की वृद्धि कर दी। बुधवार को जीयनपुर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक सौरभ कुमार सिंह ने इस मामले में आरोपी सत्यम पुत्र हरिलाल चमार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी मऊ जनपद के घोसी थाना अंतर्गत नेवादा गांव का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में पवई थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पवई कस्बे के निवासी मोहम्मद कैफ पुत्र मोहम्मद तौफीक के विरुद्ध शादी का झांसा देकर लगभग तीन वर्षों से शारीरिक शोषण करने तथा अब शादी करने से इनकार करने का आरोप लगाते हुए बीते 29 अगस्त को मुकामी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि शादी के लिए दबाव बनाने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। थाने पर तैनात उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह व उनके सहयोगियों ने बुधवार की सुबह क्षेत्र के बागबहार चौराहे से आरोपी मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार कर लिया।