रिपोर्ट- आरपी सिंह आजमगढ़। फूलपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा बिलारमऊ में स्थित पंचायत भवन का ताला तोड़कर रविवार की रात चोर कंप्यूटर कक्ष में मौजूद सामान समेट ले गए। चोरी गए सामानों की कीमत करीब डेढ़ लाख आंकी गई है। ग्रामसभा बिलारमऊ मऊ में प्राथमिक विद्यालय के बगल में स्थित पंचायत भवन में कार्यरत कर्मचारी शनिवार की शाम ड्यूटी समाप्त होने के बाद कमरों में ताला जड़कर चले गए। रविवार को अवकाश था और सोमवार की सुबह कार्यस्थल पर पहुंची पंचायत सहायक आकांक्षा ने पंचायत भवन का ताला टूटा देख इसकी जानकारी ग्रामप्रधान तेजबहादुर कन्नौजिया एवं ग्राम पंचायत अधिकारी शैलेंद्र यादव को दी। रविवार अवकाश होने का लाभ उठाते हुए चोर पंचायत भवन में लगे ताले को तोड़कर कंप्यूटर कक्ष में रखे कंप्यूटर सेट, इनवर्टर में प्रयुक्त दो अदद बैटरी, सीसी कैमरा व डीवीआर मशीन के साथ ही 30 अदद कुर्सियां उठा ले गए थे। घटना की जानकारी ग्रामप्रधान द्वारा स्थानीय थाने को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस संबंध में ग्रामप्रधान की तहरीर पर फूलपुर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।