आजमगढ़: पुलिस के हत्थे चढ़े अपहरण के दो वांछित अभियुक्त
By -Youth India Times
Sunday, August 21, 2022
0
महिला और किशोरी को भगा ले जाने के के मामले में हैं आरोपित रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़।जनपद के अतरौलिया एवं पवई थाने की पुलिस ने महिला एवं किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले एक दलित व्यक्ति ने बीते एक अगस्त को अपनी पत्नी को बहला-फुसलाकर अगवा कर ले जाने का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के भैरोपुर दरगाह ग्राम निवासी सद्दाम पुत्र इल्ताफ के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि अगवा की गई पत्नी के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले की विवेचना के दौरान आरोपी के खिलाफ दर्ज की गई धाराओं में दुष्कर्म एवं दलित एक्ट की धाराओं की वृद्धि की गई। इस मामले में पुलिस ने रविवार को भैरोपुर दरगाह गांव स्थित आरोपी सद्दाम के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसी क्रम में पवई थाने की पुलिस ने बीते तीन अगस्त को 17 वर्षीय किशोरी को भगा ले जाने के मामले में पीड़िता के दादा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली। रविवार की सुबह पवई थाने पर तैनात उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ मिल्कीपुर स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के समीप नामजद अभियुक्त राहुल उर्फ यशवंत पुत्र सेवालाल को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी क्षेत्र के सोहायल गांव का निवासी बताया गया है।