पुलिस कस्टडी से कुख्यात बदमाश आदित्य राणा फरार

Youth India Times
By -
0

जेल से पेशी पर आया था, 28 मुकदमे हैं दर्ज, पुलिस अलर्ट

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हरदोई मोड़ पर रेड चिली ढाबे से बिजनौर का रहने वाला बदमाश आदित्य राणा तीन पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। आदित्य राणा की फरारी पर बिजनौर में पुलिस अलर्ट मोड पर है। जगह-जगह चेकिंग की जा रही है। बदमाश के फरार होते ही जिले की पुलिस अलर्ट हो गई है। संभावना जताई जा रही है कि बदमाश आदित्य राणा बिजनौर आ सकता है। पुलिस के अनुसार आदित्य राणा पर ढेरों अपराध कर चुका है। उस पर हत्या, लूट व रंगदारी के कुल 28 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने फिलहाल उसकी तलाश तेज कर दी है।
जानकारी के अनुसार बिजनौर का रहने वाला बदमाश आदित्य राणा पुलिस की कस्टडी से शाहजहांपुर में फरार हो गया। आदित्य के फरार होने के बाद बिजनौर पुलिस भी अलर्ट हो गई। जिले के बॉर्डर पर निगाह रखने के साथ-साथ छह टीमों को तलाश में लगाया गया है। मंगलवार की रात शाहजहांपुर में हरदोई मोड़ पर रेड चिली ढाबे से आदित्य राणा उस वक्त फरार हो गया जब उसे पेशी पर लाने वाले तीन पुलिसकर्मी खाना खाने के लिए रुके थे। बताया जा रहा है कि आदित्य शौचालय गया और दीवार फांद कर भाग निकला। लखनऊ जेल से मंगलवार को ही बिजनौर कोर्ट में उसे पेशी पर लाया गया था। जानकारी के अनुसार आदित्य स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव राणा नंगला का रहने वाला है। आदित्य राणा पर गांव के ही दो भाइयों की हत्या समेत मर्डर के तीन केस दर्ज है। आदित्य राणा पर कुल 28 मुकदमे दर्ज हैं। वह फिलहाल लखनऊ जेल में बंद था। आदित्य की फरारी के बाद बिजनौर पुलिस सतर्क हो गई है एसओजी सर्विलांस समेत शहर पुलिस की टीमों को लगाया गया है एसपी दिनेश सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)