आजमगढ़: राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान व स्थान का रखें विशेष ध्यान

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। घर-घर तिरंगा फहराने की अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए फूलपुर कोतवाली परिसर में एसडीएम फूलपुर ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में क्षेत्र के सम्भ्रान्त क्षेत्रवासियो की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव के रूप में घर-घर तिरंगा कैसे फहराया जाय इस पर विशेष चर्चा हुई। इस अवसर पर थाना प्रभारी अनिल सिह ने क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकों से आजादी का पर्व मनाने में राष्ट्रीय ध्वज का किसी प्रकार अपमान न हो इसके लिए खासकर बड़ों को दायित्व निभाने की जिम्मेदारी पर बल दिया। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों द्वारा विद्यालयो के माध्यम से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। बच्चों द्वारा झंडा के प्रयोग तथा घरों पर तिरंगा फहराने के लिए विशेष ध्यान देने की जिम्मेदारी हम सभी को बखूबी निभाया जाना चाहिए। यदि राष्ट्रीय झंडा कहीं भूमि पर गिर जाए और आप की नजरों के सामने हो तो विशेष ध्यान देकर उस झंडे को उचित स्थान दें अथवा उचित जगह पर रख दें। राष्ट्रीय झंडे का अपमान न हो इसके लिए राष्ट्रीय झंडे के महत्व को समझें कि राष्ट्र सर्वाेपरि है और इसका विशेष स्थान है। आप सब से अनुरोध है कि सतर्क एवं सजग प्रहरी बनकर इस राष्ट्रीय पर्व को उत्सव के रूप में मनाएं। उन्होंने सोशल मीडिया या मोबाइल मैसेज के माध्यम से होने वाले साइबर अपराध के प्रति लोगों को आगाह किया कि यदि कोई आप से सूचना भेजे कि आप की लाटरी निकली है और आपसे मोबाइल पर आने वाली ओटीपी मांगे तो उसे कदापि न दें। वीडियो काल या मोबाइल से किसी प्रकार के गलत मैसेज का आदान-प्रदान न करें। गलत कार्य के लिए मोबाइल का प्रयोग न करें। उन्होंने क्षेत्रवासियों से उनके क्षेत्र में होने वाले किसी भी कार्यक्रम की जानकारी मांगी। उपजिलाधिकारी फूलपुर ज्ञानचंद गुप्ता ने आजादी के 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने की अपील करते हुए कहा कि हर वर्ग जाति-धर्म के लोगों ने आजादी की लड़ाई लड़ी है तब जाकर हमें अंग्रेजी दासता से आजादी मिली है। हम चाहेंगे कि सभी लोग आजादी के प्रतीक तिरंगा झंडा फहरा कर देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीदों का सम्मान करें। गरीब जो झंडा लेने योग्य नहीं है, उसे एक झंडा खरीदकर उसे अवश्य देकर राष्ट्रीय पर्व को उल्लास पूर्वक मनाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिस किसी के पास झंडा न हो उसे मैं उपलब्ध करा दुंगा। ऐसे में सभी मिलकर आजादी के इस पर्व को उत्साह पूर्वक मनाएं और राष्ट्रीय झंडे का सम्मान करें। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी गोपाल स्वरूप वाजपेई, अनुराग कुमार, वीरेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी अम्बारी प्रदीप भारती, चंदभान यादव, शिवगोपाल सिंह, वीरेन्द्र यादव उर्फ भूषण प्रधान, राजेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)