अतरौलिया विकासखंड के ग्राम पंचायत गनपतपुर में था तैनात रिपोर्ट- शिव शंकर आजमगढ़। अतरौलिया विकासखंड के ग्राम पंचायत गनपतपुर में तैनात सफाई कर्मी की सर्पदंश से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सांप ने उन्हें 2 दिन पहले काटा था उनका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आए थे फिर अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई, इलाज के लिए आते समय आज भोर में उन्होंने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार जितेंद्र मौर्य उम्र 42 साल पुत्र राम मिलन मौर्य निवासी जमीन नंदना विकासखंड अतरौलिया ग्राम पंचायत गनपतपुर पर सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे। 2 दिन पूर्व उन्हें सांप ने डस लिया। उनका इलाज अंबेडकर नगर के बसखारी नगर पंचायत में एक प्राइवेट नर्सिंग होम पर चल रहा था, जहां से वे डिस्चार्ज होकर घर आ गए थे, घर आने के बाद उनकी तबीयत पुनः खराब हो गई। परिजन आनन-फानन में उसे पुनः उसी अस्पताल में ले गए, जहां पर हालत में कोई सुधार न होने पर डॉक्टर ने उसे लखनऊ के लिए रिफर कर दिया, लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही आज 21 अगस्त की भोर में उन्होंने दम तोड़ दिया।उनके निधन की खबर सुनते ही परिवार सहित समस्त सफाई कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई। इनके पास दो लड़के और एक लड़की है। उनके निधन की सूचना के बाद उनके आवास पर सी पी यादव जिला अध्यक्ष, बीरेंद्र वर्मा अध्यक्ष अतरौलिया, नवीन चतुर्वेदी जिला महामंत्री, समरजीत गौतम जिला कोषाध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ आजमगढ़ पहुंच गए।