आजमगढ़: प्रेमी के घर कैद युवती को छुड़ाने जिले में पहुंचा दिल्ली निवासी परिवार
By -Youth India Times
Saturday, August 13, 2022
0
प्रेमजाल में फंसकर भागकर आई आजमगढ़, प्रेमी निकला शादीशुदा रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। कमाने की गरज से दिल्ली गए युवक के प्रेमजाल में फंसकर दिल्ली के पहाड़गंज क्षेत्र से प्रेमी संग फरार हुई युवती को उस समय गहरा सदमा लगा जब प्रेमी के साथ उसके घर पहुंची युवती को जानकारी हुई कि उसका प्रेमी पहले से विवाहित है और उसके तीन बच्चे हैं। विरोध करने पर प्रेमी के घर उसे प्रताड़ित किए जाने के साथ ही उसे भोजन से भी वंचित कर दिया गया। किसी माध्यम से उसने अपनी पीड़ा परिवार वालों को बताया। बेटी को प्रेमी के घर बंधक बनाए जाने की सूचना मिलने पर पीड़िता की मां, मौसी और चाची शनिवार को जिले के महराजगंज थाने पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। पीड़ित युवती के परिजनों का आरोप है कि उनके घर की लड़की को आजमगढ़ के महराजगंज थाना अंतर्गत महेशपुर निवासी आशीष मिश्रा उर्फ राजा पुत्र रामदुलार बहला फुसलाकर भगा ले गया। प्यार में पागल हुई युवती जब प्रेमी के साथ उसके घर पहुंची तो उसे प्रेमी की असलियत पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जब उसके साथ प्रताड़ना का दौर शुरू हुआ तो उसे अपनी गलती का एहसास हुआ। पीड़िता ने गांव के किसी संवेदनशील इंसान की मदद से घर पर कॉल कर बताया कि उसको खाना-पीना भी नहीं दिया जा रहा और मारपीट की जा रही है। जिसके चलते परिवार के लोग शनिवार को जिले में पहुंच गए। यहां आने पर जानकारी हुई कि प्रेमी आशीष ने ने पहले ही एक महिला से शादी कर रखी है। पुलिस ने लड़के को थाने बुलवाया लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लीपापोती चलते युवक भाग निकलने में कामयाब रहा। आरोप लगाया कि आशीष मिश्रा उर्फ राजा पुत्र रामदुलार निवासी महेशपुर थाना महाराजगंज का रहने वाला है। लगभग डेढ़ माह बाद पूरे प्रकरण की जानकारी युवती के परिजनों को हुई। इस मामले की जानकारी पुलिस की डायल 112 पर फोन करके पूरी सूचना दी गई। आशीष पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं। पीड़ित पक्ष द्वारा बताया जा रहा है कि आशीष इसके पहले दो शादी कर चुका है। महराजगंज थाने पहुंचे पीड़िता की मां, उसकी मौसी और चाची सभी मुकामी पुलिस द्वारा कोई सुनवाई न किए जाने एसपी कार्यालय पहुंचे और घटना के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया। पीड़ित पक्ष ने दगाबाज प्रेमी आशीष पर युवती को कहीं और बेच दिए जाने का संदेह जताते हुए इस मामले में पुलिस हस्तक्षेप की मांग की है।