सीएम योगी पर आपत्तिजनक ट्वीट करना पड़ा भारी

Youth India Times
By -
1 minute read
0

पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया
बलिया। सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने बुधवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि नरही थाना क्षेत्र के कोट मझरिया गांव के रहने वाले सुरेंद्र यादव ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ट्विटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। मामला प्रकाश में आने के बाद अखिल भारतीय क्षत्रिय मंच के प्रभारी बृजेश सिंह ने हस्तक्षेप करते हुए मंगलवार को सुरेंद्र यादव नामक आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया। बताया जा रहा है कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने सुरेंद्र यादव के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)