आजमगढ़ : सीएचसी पर भिड़ गए चिकित्सा प्रभारी व एलटी
By -Youth India Times
Wednesday, August 17, 20221 minute read
0
आजमगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। यह हम नहीं बल्कि अस्पताल के नवागत चिकित्सा प्रभारी ही कह रहे है। इसी भ्रष्टाचार को लेकर मंगलवार को सीएचसी पर चिकित्सा प्रभारी व एलटी के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट करने के साथ ही गाली-गलौज करने का आरोप लगा रहे है। फिलहाल इस मुद्दे पर विभाग के जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए है। मामला सीएचसी बिलरियागंज का है। यहां बतौर प्रभारी डॉ. चंद्र प्रकाश राय की तैनाती है। मंगलवार को दिन में चिकित्सा प्रभारी व एलटी अमित कुमार के बीच विवाद हो गया। मामला हाथापाई व गालीगलौज तक पहुंच गया। इस हंगामे की बीच सीएचसी पर हड़कंप मच गया। एलटी अमित कुमार का आरोप है कि वह जांच में लगा था। टाइम ओवर हो जाने पर कुछ मरीजों को उसने कल आने को कह दिया। उन्होंने इसकी शिकायत सीएचसी प्रभारी डॉ. सीपी राय से कर दिया। इसके बाद चिकित्सा प्रभारी ने उन्हें बुलाया और गाली-गलौज करने के साथ ही कालर पकड़ कर मारने-पीटने लगे। वहीं चिकित्सा प्रभारी डॉ. सीपी राय ने पहले तो कुछ भी होने से इंकार किया लेकिन बाद में बताया कि एलटी मरीजों से जांच के नाम पर पैसा मांगता है। जिसका वीडियो भी उनके पास है। इस शिकायत पर ही उसे डांट-फटकार लगाई गई है। मारपीट व गाली-गलौज के आरोप निराधार है। वहीं प्रकरण की जानकारी सीएमओ तक को दे दिए जाने की बात दोनों पक्षकर रहे है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है।