आजमगढ़ : एसओ ने भाजपा नेता के साथ किया दुर्व्यवहार
By -Youth India Times
Thursday, August 18, 20221 minute read
0
थाने में जुटे भाजपाई, जताई नाराजगी, मुख्यमंत्री को भेजा शिकायती पत्र आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के एक बूथ अध्यक्ष के साथ एसओ अहरौला द्वारा दुर्व्यवहार व अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। जिसे लेकर भाजपाई बुधवार को थाने पर जुटे और अपनी शिकायत दर्ज कराने के साथ ही एसओ के क्रिया कलाप पर नाराजगी जताया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री को ऑनलाइन पत्रक भेज कर भी एसओ की शिकायत की गई है। भाजपा बूथ अध्यक्ष महेंद्र पाठक का आरोप है कि एसओ अहरौला ने बिना किसी कारण के साथ उनके साथ अपशब्दों का प्रयोग किया। एसओ की करतूत से समाज में मेरी प्रतिष्ठा के साथ ही पार्टी की प्रतिष्ठा को भी आंच पहुंची है। मूलरूप से पारा गांव निवासी महेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि मंगलवार को एसओ हमराहियों के साथ फुलवरिया बाजार स्थित जनसेवा केंद्र पर पहुंचे थे। जहां उनका भतीजा अभय पाठक बैठा हुआ था। एसओ बिना कुछ बताए लैपटॉप उठा कर ले लिए। जिस पर भतीजे ने उन्हें सूचना दिया। सूचना पर वे मौके पर पहुंचे और लैपटॉप ले जाने का कारण पूछा तो एसओ ने लैपटॉप तो वापस कर दिया लेकिन चेतावनी दी कि कल तक दुकान पर केबिन बनवा ले नहीं तो दुकान की चाभी ले लूंगा। मैंने दो-चार दिन का समय मांगा तो वे अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। पीड़ित ने सीएम पोर्टल पर एसओ की लिखित शिकायत किया है। वहीं बुधवार को अहरौला व माहुल मंडल के भाजपा पदाधिकारी थाने पर पहुंचे और शिकायत दर्ज कराने के साथ ही अभद्रता के लिए एसओ से माफी मांगने को कहा। एसओ राजेंद्र सिंह ने कहा मामला खत्म हो जाने की बात कही तो वहीं पीड़ित का कहना है कि अभी कोई हल नहीं निकला है।