आजमगढ़ : एआईएमआईएम के विस अध्यक्ष पुत्र व भतीजे पर हमला
By -Youth India Times
Monday, August 22, 20221 minute read
0
कलेक्ट्रेट क्षेत्र स्थित पार्क में बच्चों के बीच खेलने को लेकर हुआ था विवाद आजमगढ़। कलेक्ट्रेट क्षेत्र स्थित पार्क में रविवार की देर शाम लगभग साढ़े छह बजे बच्चों के बीच खेलने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के दो बच्चों को मारपीट दिया। घायल बच्चे एआईएमआईएम के गोपालपुर विधानसभा अध्यक्ष अब्दुला के पुत्र थे। घटना की जानकारी होते ही पुलिस हरकत में आ गई और घायल बच्चों के पिता की तहरीर पर शहर कोतवाली में दो नामजद समेत 10-12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया। एआईएमआईएम गोपालपुर विधानसभा अध्यक्ष अब्दुला ने बताया कि उनके पुत्र व भतीजे रविवार की शाम खेलने के लिए पार्क में गए थे। इसी दौरान 10-12 की संख्या में लोगों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। किसी ने उन्हें फोन से घटना की सूचना दिया और बच्चे से मोबाइल पर बात कराया। जिस पर उन्होंने बच्चों से कोतवाली पहुंचने की बात कही। इसके बाद जब वह कोतवाली पहुंचे तो बड़ादेव पर भी उनके बच्चों को कुछ लोगों ने दौड़ा लिया और भतीजे की पुन: पिटायी की गई। अब्दुला ने घटना के बाबत शहर कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं इस बाबत पूछने पर एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि बच्चों के बीच खेलकूद को लेकर विवाद व मारपीट हुआ है। तहरीर के आधार दो नामजद समेत 10-12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। घटना को लेकर शहर कोतवाली पर काफी देर तक हंगामें का माहौल रहा। एसपी सिटी स्वयं मौके पर पहुंच कर मुकदमा पंजीकृत करवाएं।