करेंट की चपेट में आने से विजिलेंस के सिपाही की हुई मौत
By -Youth India Times
Monday, August 29, 2022
0
मार्निग रेड के दौरान छत से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट की तार के संपर्क में आने से हुआ हादसा बलरामपुर। 24 अगस्त को सुबह लगभग 8.30 बजे बलरामपुर से आई बिजली विभाग की विजिलेंस टीम जिसमें जेई नवीन तिवारी, एक उपनिरीक्षक, कांस्टेबल- कुंवर पाल सिंह, तेजपाल सिंह, अभिषेक सिंह, ड्राइवर सहित 6 लोग बलरामपुर से सुबह लगभग 7.30 बजे तुलसीपुर में बलरामपुर चौराहे पर स्थित बुद्धा लाज को चेक करने पहुंचे, नीचे मैरिज हाल के अंदर लगे बिजली के उपकरणों को चेक कर रहे थे। इस दौरान ड्राइवर के साथ कांस्टेबल अभिषेक सिंह 32 वर्ष पुत्र स्वर्गीय केशव प्रसाद सिंह ग्राम मझियार, थाना मनकापुर, जनपद-गोंडा मैरिज हाल के छत पर चले गए, जहां पर कोने पर कुछ तार लिपटे हुए दिखाई पड़े, उन्हें देखने उसके बगल गए तो बगल से ही गुजर रहे हाईटेंशन 11000 के संपर्क में आ गए, जिससे उनका आधा शरीर जल गया और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। जब ड्राइवर ने देखा तो दौड़ कर नीचे गया और टीम को बताया तो सभी लोग दौड़ते हुए ऊपर गए और मौके को देखा तो सन्न रह गए। साथ ही साथ आनन-फानन में बिजली विभाग तुलसीपुर एवं थाना तुलसीपुर व बिजली विभाग को सूचना दिया गया। सूचना पाते ही थाना तुलसीपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और स्थिति का जांच करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए बलरामपुर भेजवाया।