आजमगढ़ में अब अमेरिकी झण्डा फहराने का वीडियो वायरल, देखें वीडियो
By -Youth India Times
Friday, August 12, 20221 minute read
0
आजमगढ़। नगर पालिका आजमगढ़ से पश्चिम बंधे के पास एक बिल्डिंग पर अमेरिकी झण्डा फहराये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे खता कहेंगे या गलती फिलहाल यह जांच का विषय है। बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा झण्डा का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत हर घर पर एक तिरंगा झण्डा फहराये जाने की उ0प्र0 सरकार द्वारा अपील भी की गयी है। इस अभियान में अब तक कहीं न कहीं उल्टे तिरंगा झण्डा फहराये जाने का मामला सामने आया है लेकिन आज का यह मामला बिल्कुल ही चौंकाने वाला है। जी! हां यह मामला नगर पालिका आजमगढ़ के पश्चिम बंधे के पास एक बिल्डिंग का है जिस पर अमेरिका का राष्ट्रीय झण्डा फहराये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि इसी तरह कल अजमतगढ़ ब्लाक परिसर में भी तिरंगा यात्रा के पूर्व हाथों में लिए गए राष्ट्रीय ध्वज के साथ फोटो सेशन का भी दौर चला। इसी दौरान वहां एडीओ एग्रीकल्चर पद पर तैनात एक अधिकारी द्वारा राष्ट्रध्वज को उल्टे फहराने का दृश्य किसी के मोबाइल कैमरे में कैद हो गया। देखते ही देखते यह सीन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जो जिले में चर्चा का विषय बन गया।