पत्नी से विवाद के बाद रविवार को निकला था घर से आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी एक युवक का सोमवार की सुबह गांव के पास ताल में शव मिलने से सनसनी फैल गयी। परिजनों ने बताया कि वह पत्नी से भी विवाद किया रविवार की सुबह घर से निकल गया था। ताल के पास चप्पल छोड़कर लापता हो गया था। परिवार के लोग तलाश कर रहे थे। सोमवार की सुबह ताल में उसका उत्तर आया हुआ शव मिला। इसके पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था। घटना की सूचना पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।