आजमगढ़: इनामी अपराधियों ने पुलिस पर झोंका फायर, पकड़े गए

Youth India Times
By -
0

एसपी ने 25-25 हजार का इनाम किया था घोषित, दो तमंचा, कारतूस, बाइक, दो मोबाइल फोन बरामद
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र के भुजहीं मोड़ पर शुक्रवार की भोर में चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग कर भाग रहे दो ईनामी अपराधी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उनके कब्जे से दो तमंचे मय कारतूस, बाइक, दो मोबाइल फोन तथा 4210 रुपए बरामद किए गए हैं।
गौरतलब है कि बीते 8 जुलाई को जहानागंज थाना क्षेत्र के गंभीरबन ग्रामसभा के प्रधान पति आशुतोष सिंह पुत्र बालमुकुंद सिंह द्वारा जानलेवा हमला किए जाने के मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। द्वारा आरोप लगाया गया कि घटना के समय वह गांव में पोखरे की खुदाई करा रहे थे इसी दौरान वहां आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर असलहे से फायरिंग करना शुरू कर दिया। किसी तरह वह जान बचाकर मौके से भागने में सफल रहे। घटना का कारण चुनावी रंजिश बताते हुए गांव के ही आधा दर्जन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मामले की विवेचना कर रही पुलिस द्वारा की गई खुफिया छानबीन व तकनीकी साक्ष्य एवं सीडीआर के अवलोकन से जानकारी प्राप्त हुई की वादी मुकदमा ने रंजिशन फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है। जहानागंज थाना प्रभारी परमेंद्र कुमार सिंह ने बीते 16 अगस्त को इस घटना की साजिश रचने वाले आशुतोष उर्फ सुगंध सिंह व अजीत उर्फ बुलंद सिंह पुत्रगण बालमुकुंद सिंह निवासी ग्राम गंभीरबन सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए लोगों से जानकारी प्राप्त हुई की इस घटना को भाड़े के दो अपराधियों से अंजाम दिलाया गया था। गिरफ्तार लोगों से की गई पूछताछ के बाद पुलिस पेशेवर अपराधी सुनील निषाद पुत्र रामकेश निषाद ग्राम भवानीपुर थाना कप्तानगंज एवं दीपचंद निषाद उर्फ दीपू उर्फ सिपाही पुत्र संता निषाद ग्राम गजही थाना क्षेत्र अहरौला की तलाश में जुट गई। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक की ओर से 25-25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। शुक्रवार की भोर में मुखबिर की सूचना पर पुलिस भुजहीं मोड पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों से पुलिस का सामना हुआ और दोनों पुलिस टीम पर फायर झोंकते हुए भागने लगे। घेरेबंदी कर दोनों ईनाम घोषित अपराधियों को दबोच लिया गया। पकड़े गए दोनों बदमाशों के ऊपर कई संगीन अभियोग पंजीकृत बताए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)