आजमगढ़: प्रेमिका के नंबर से हत्यारों ने किया था युवक को फोन
By -Youth India Times
Sunday, August 28, 2022
0
युवक की पीट-पीटकर की हत्या का मामला आजमगढ़। हत्यारों ने प्रेमिका के नम्बर से फोन कर युवक को अकेले मिलने के लिए बुलाया। युवक जब अपने दो दोस्तों के साथ मिलने पहुंचा तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक के दो दोस्तों में से एक दोस्त की भी जमकर धुनाई कर दी। वहीं आरोपियों ने तीसरे दोस्त को जान से मारने की धमकी देते हुए छोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज चल रहा है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। ये मामला आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र का है। जहां रंगडीह गांव के रहने वाले 22 वर्षीय पंकज राजभर को शनिवार रात फोन करके नाटोली गांव बुलाया गया। जिसके बाद पंकज अपने दो दोस्त अजीत और हरेंद्र के साथ बाइक से अपनी प्रेमिका से मिलने निकल गया। लेकिन रास्ते में ही चार-पांच लोगों ने बाइक रुकवाकर पंकज को पीटने लगे। वहीं पंकज बचाने की कोशिश कर रहे अजीत को भी लोहे की रॉड से पीटने लगे। वहीं आरोपियों ने हरेंद्र को धमकी देकर छोड़ दिया।
जिसके बाद हरेंद्र गंभीर रूप से घायल पंकज और अजीत को लेकर गांव पहुंचा। लेकिन रास्ते में ही पंकज ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने पंकज को मरा देख क्षुब्ध हो गए। वहीं अजीत को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, उसकी हालत नाजुक है। गांव वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस के मुताबिक पंकज की दोस्ती उसके बुआ के गांव की एक लड़की से हो गया था। इसकी भनक लड़की के घर वालों को लग गई। वहीं पंकज के पिता जगदीश ने लड़की के परिजनों पर हत्या का मामला दर्ज करवाया है।