रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जिले के साइबर अपराध थाने की पुलिस ने एक युवती की अश्लील फोटो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में साइबर अपराध की शिकार हुई युवती ने साइबर अपराध थाने में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अश्लील फोटो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले की वैज्ञानिक विधि से की गई विवेचना में गंभीरपुर क्षेत्र के बालडीह ग्राम निवासी रवि पुत्र बालचंद्र गोंड का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने शनिवार को बालडीह गांव में छापेमारी कर आरोपी रवि गोंड को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से इस वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।