आजमगढ़: नव निर्वाचित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्यों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
By -Youth India Times
Wednesday, August 17, 20221 minute read
0
रिपोर्ट-आरपी सिंह आज़मगढ़। ग्राम पंचायत उपचुनाव में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्यों का बुधवार को फूलपुर ब्लॉक सभागार में खंड विकास अधिकारी बाबूराम पाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। फूलपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत फूलपुर देहात से सुरेंद्र बहादुर सिंह यादव, कतरा नूरपुर से हरेन्द्र चौहान, बीडीसी के लिये नौहरा से रेसमा ,ग्राम पंचायत सदस्य जौमा से पूनम यादव ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ ने कहा कि शासन की ओर से संचालित योजनाओं को अधिकारी, कर्मचारी, ग्राम प्रधान व विभाग के जिम्मेदार पूरी ईमानदारी से आम लोगों तक पहुंचाए, जिससे पात्रों को उनका वाजिब हक मिल सके। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान को सभी लोगों को एक साथ लेकर चलना चाहिए। गांवों के विकास के लिए समय-समय पर खुली बैठक भी करें।