आजमगढ़: फरार आरोपी के घर कुर्की की नोटिस चस्पा, पुलिस ने कराई मुनादी
By -Youth India Times
Tuesday, August 02, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। संगठित गिरोह बनाकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आर्थिक लाभ के लिए गोकशी के कारोबार में संलिप्तता उजागर होने पर जिला प्रशासन द्वारा की गई गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के बाद लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी के गिरफ्तारी की जुगत में लगी निजामाबाद पुलिस ने मंगलवार को आरोपी के खिलाफ न्यायालय से जारी कुर्की की चेतावनी नोटिस को उसके घर पर चस्पा करते हुए क्षेत्र में मुनादी कराई। बताते हैं कि गोकशी के मामले में प्रकाश में आये आरोपी तंजीम अहमद पुत्र एखलाक अहमद निवासी ग्राम आंवक थाना रानीसराय के विरुद्ध यूपी गैंगस्टर एक्ट की धारा 3(1) के तहत कार्रवाई की गई है। इस मामले में आरोपी द्वारा अदालत में हाजिर न होने की दशा में उसके खिलाफ न्यायालय से गैरजमानती वारंट भी जारी हो चुका है। इसके बावजूद आरोपी तंजीम अदालत में हाजिर नहीं हुआ बल्कि इस मामले से बेपरवाह होकर फरार चल रहा है। ऐसी दशा में न्यायालय द्वारा उसके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 82 के तहत न्यायालय ने संपत्ति कुर्क करने की चेतावनी नोटिस जारी किया है। मंगलवार को विवेचक दिनेश यादव प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद कुर्की की नोटिस लेकर पुलिस बल के साथ आरोपी के गाँव आंवक मे पहुँचकर ध्वनि विस्तारक के माध्यम से सर्व साधारण को सूचित करते हुए आरोपी के दरवाजे पर नोटिस चस्पा कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई को देखने के लिए गाँव के लोगों की भारी भीड़ मौके पर मौजूद रहीं।