आजमगढ़: संदिग्ध आतंकी सबाउद्दीन के घर पहुंची एटीएस की टीम
By -Youth India Times
Thursday, August 25, 20221 minute read
0
परिजनों और एक युवक से की पूछताछ, पास की पोखरी तक की छानबीन अचानक एटीएस के पहुंचने से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति आजमगढ़। आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी सबाउद्दीन के घर मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो महमूदपुर गांव में गुरुवार की सुबह 10 बजे एटीएस की टीम पहुंच गई। चार गाड़ियों में एटीएस की टीम ने थाने पहुंचकर लोकल पुलिस को साथ लिया व उसके गांव अमिलो स्थित घर पहुंची। पिछले दिनों गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी सबाउद्दीन के घर लगभग 10 मिनट तक पूछताछ के बाद एटीएस पड़ोस के एक जनरल स्टोर में पहुंची। वहां एक युवक से एटीएस ने पूछताछ शुरू की। बताया जाता है कि एटीएस की टीम उस युवक से किसी चिप के बारे में पूछताछ कर रही थी। उस युवक के साथ एटीएस ने पास के ही एक पोखरी तक छानबीन की। इसके साथ ही गांव के दो अन्य स्थानों पर जाकर एटीएस ने उस युवक के साथ गहरी छानबीन और पूछताछ की। अचानक एटीएस के पहुंचने से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। बता दें कि बीते 9 अगस्त को लखनऊ एटीएस ने मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो गांव से ही आईएस के संदिग्ध आतंकी सबाउद्दीन की गिरफ्तारी की थी। उस पर जम्मू कश्मीर के आतंकी संगठन एवं आईएस से संपर्क में रहने का आरोप है। इसके साथ ही युवाओं को ब्रेनवाश कर जेहादी बनाने का भी सबा उद्दीन पर आरोप है।