चार आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

Youth India Times
By -
2 minute read
0

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने मंगलवार की देर रात चार आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिये। इनमें ललितपुर के पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक को वहां से हटा दिया गया है। उन्हें डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। लखनऊ में तैनात पुलिस उपायुक्त गोपाल कृष्ण चौधरी को ललितपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं प्रतीक्षारत बबलू कुमार को एसपी भ्रष्टाचार संगठन और प्रतीक्षारत चल रहीं पूनम को सेनानायक 20वीं वाहिनी पीएसी आज़मगढ़ के पद पर तैनात किया गया है।
इससे पहले शनिवार को 12 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए थे। स्थानांतरित होने वालों में चार प्रतीक्षारत अफसरों को तैनाती दी गई है। नाराजगी के चलते विशेष सचिव आवास अरविंद चौरसिया को हटा कर एपीसी ब्रांच भेज दिया गया है। सुरेंद्र प्रसाद सिंह विशेष सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से अपर श्रमायुक्त कानपुर भेजा गया है।प्रतीक्षारत चार आईएएस अफसरों में आशुतोष निरंजन को विशेष सचिव नियोजन विभाग, राकेश कुमार मिश्रा को विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, वैभव श्रीवास्तव को विशेष सचिव गृह और कारागार प्रशासन एवं सुधार, अमृत त्रिपाठी को विशेष सचिव नियोजन विभाग में तैनाती दी गई है।
राम नारायण सिंह यादव विशेष सचिव नियोजन व कार्यक्रम कार्यान्यवन से विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, विवेक विशेष सचिव नियोजन विभाग को विशेष सचिव गृह और कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग भेजा गया है। ओम प्रकश वर्मा विशेष सचिव खाद्य एवं रसद, अधिशासी निदेशक कर्मचारी कल्याण निगम एवं अधिशासी निदेशक, सचिवालय सत्कार संस्थान एवं सचिव सतर्कता आयोग से अपर आयुक्त वाणिज्य कर भेजा गया है।
अटल कुमार राय विशेष सचिव गृह व कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग से अपर आयुक्त उद्योग कानपुर, रविंद्र पाल सिंह विशेष सचिव गृह विभाग से विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग स्थानांतरित किए गए हैं। संदीप कौर विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा को विशेष सचिव महिला कल्याण व बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग भेजा गया है। डा. अरविंद कुमार चौरसिया को विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग से हटाते हुए विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा भेजा गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)