आजमगढ़: एसटीएफ ने दो वांछितों को घर से उठाया

Youth India Times
By -
0

मुम्बई में हुई हत्या में थे शामिल
आजमगढ़। मुम्बई में हुई एक हत्या में वांछित दो अभियुक्तों यूपी एसटीएफ व महराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को जिले के पवई थाना क्षेत्र से उठाया। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों को पवई थाने में दखिल कराने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी हुई है। महाराष्ट्र प्रांत के रायगढ़ के थाना नवीन पनवेल क्षेत्र स्थित जंगल में 28 जुलाई 2022 को एक शव बरामद हुआ था। जो बुरी तरह से जला हुआ था। शव की पहचान प्रवीण शांताराम सेलार निवासी उषावली थाना नवीन पनवेल जनपद रायगढ़ महाराष्ट्र के रुप में हुई थी। विवेचना के दौरान इस हत्याकांड में नरेश के अलावा आजमगढ़ जिले के पवई थाना अंतर्गत खेमीपुर गांव निवासी अमन सिंह व दिलीप शुक्ला का नाम प्रकाश में आया था। इस पर महाराष्ट्र पुलिस ने यूपी एसटीएफ से मदद मांगी। शुक्रवार को यूपी एसटीएफ वाराणसी के उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह व शहजाद खां के नेतृत्व में महाराष्ट्र पुलिस की टीम पवई थाना के खेमीपुर गांव पहुंची। जहां से अमन सिंह व दिलीप शुक्ला को टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उक्त घटना में शामिल नरेश को महराष्ट्र पुलिस ने तीन अगस्त को ही गिरफ्तार कर लिया है। पवई से गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को थाने में दाखिल कराने के बाद एसटीएफ व महाराष्ट्र पुलिस ट्रांजिट रिमांड की तैयारी में जुटी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)