आजमगढ़: विदेश में रह रहे लापता पिता को खोजने के लिए मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। विदेश में रह रहे अपने पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाने से परेशान पुत्र ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर पिता का पता लगाने की गुहार लगाई है।
मामला जिले के थाना कप्तानगंज ग्राम तेरही निवासी राजनाथ यादव का है जो दोहा कतर देश में ओरेस्ट कतर कंपनी में काम करते हैं। 17 अगस्त को उनसे उनके ऑफिस और शाम को उनके मोबाइल नंबर पर 3 बजे बात हुई थी। इसके बाद से उनका मोबाइल बंद है। कंपनी में फोन किया गया तो वहां से बताया गया कि वह काम करने भी नहीं आ रहे हैं और न ही अपने आवास पर हैं। इस सूचना पर परिजन काफी परेशान हो गये और उन्होंने जो भी संपर्क का साधन था उससे पता लगाने का प्रयास किया लेकिन राजनाथ के बारे में कोई पता नहीं लगा। मंगलवार को राजनाथ के पुत्र हिमांशु यादव ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर पिता का पता लगाने की गुहार लगाई है। इस मौके पर समाजवादी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लालजीत क्रांतिकारी पीड़ित परिवार के साथ मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)