आजमगढ़: हॉस्पिटल का ऑपरेशन थिएटर किया गया सील

Youth India Times
By -
1 minute read
0

डीएम के आदेश के बाद मजिस्ट्रेट नागेंद्र गंगवार ने जांच के बाद की कार्रवाई, ओपीडी भी को किया बंद
रिपोर्ट- अंजनी राय
आजमगढ़। आजमगढ से वाराणसी जाने वाले मार्ग पर मसीरपुर बेसो नदी के समीप चन्द्रावती मेमोरियल मेडिकल स्टोर एण्ड मैटरनिटी सेण्टर पर ओ0पी0डी0 की देख रेख में गर्मपात व आपरेशन करने की शिकायत जिलाधिकारी से लिखित रूप से किया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर चन्द्रावती मेडिकल स्टोर एण्ड मैटरनिटी सेण्टर मसीरपुर पर सोमवार को सायं पांच बजे के लगभग जांच करने न्यायिक मजिस्ट्रेट नागेन्द्र गंगवार पुलिस फोर्स के साथ पहुचकर जांच किया। एक मरीज भर्ती पाया गया। जबकि कई मरीजों को बाहर से मना कर दिया गया। जांच करने अन्दर पहुंचे तो आपरेशन थियेटर रूम बनाया गया था। जिसमें आपरेशन करने के सामग्री (हथियार) पाया गया। जिसके बाद अधीक्षक सामु0 स्वा0 केंद लालगंज बी0के0 सिंह को आपरेशन थियेटर व रजिस्टेशन रजिस्टर की जांच कराते हुए आपरेशन थियेटर को शील कराया गया। चंद्रावती मेमोरियल मेडिकल स्टोर एंड मैटरनिटी सेंटर डा0 दिलीप कुमार विश्वकर्मा को न्यायिक मजिस्ट्रेट लालगंज ने निर्देशित किया कि ओपीडी भी बन्द रहेगी। किसी उच्चाधिकारी के आदेश के बाद खुलेगी

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025