भाजपा के दो व सपा की एक प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन

Youth India Times
By -
0

सपा प्रत्याशी ने ओमप्रकाश राजभर से की यह अपील

लखनऊ। यूपी विधान परिषद उपचुनाव के लिए सोमवार को भाजपा के दो व सपा के एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया। भाजपा उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और निर्मला पासवान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नामांकन दाखिल किया। अहमद हसन के निधन से खाली हुई सीट पर धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और ठाकुर जयवीर सिंह के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर निर्मला पासवान ने नामांकन दाखिल किया है। समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार कीर्ति कोल ने भी नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में नामांकन दाखिल किया है। कीर्ति कोल ने अहमद हसन के निधन से खाली हुई सीट पर नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान सपा विधायक मनोज पांडेय, रविदास मेहरोत्रा सहित अन्य विधायक मौजूद रहे। कीर्ति कोल आदिवासी समुदाय से हैं। कीर्ति कोल ने ओमप्रकाश राजभर से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि सभी विधायक एक आदिवासी महिला को विधान परिषद सदस्य निर्वाचित कराने में मदद करें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)