शर्मनाक: युवती को शादी का झांसा देकर कथावाचक ने किया दुष्कर्म
By -Youth India Times
Friday, August 19, 2022
0
फिर देह व्यापार के लिए 50 हजार में बेचा कौशांबी। सरायअकिल कोतवाली इलाके के कथावाचक ने फेसबुक के जरिए प्रयागराज जिले की एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर साल भर तक उसकी आबरू लूटी और फिर उसे बेच दिया। पीड़िता ने सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर इंसाफ मांगा है। प्रयागराज के लालापुर इलाके की युवती के मुताबिक आरोपी कथावाचक ने एक साल तक उसे अपने घर पर रखा। शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। बाद में उसने एक युवक के पास उसे 50 हजार रुपये में बेच दिया। युवक उसे दिल्ली, बंगलूरू, खंडवा (मप्र), नागपुर, सोनौरी, प्रतापगढ़ आदि शहरों में ले गया और उसकी आबरू का सौदा करता रहा। युवती के मुताबिक साल भर पहले उसकी मुलाकात आरोपी से मौसी के घर मांडा में हुई थी। वहां वह व्यास गद्दी संभाले था। रिश्तेदारों से मोबाइल नंबर लेने के बाद फेसबुक पर बात करने लगा। शादी का झांसा देकर उसने प्रयागराज बुलाया और दुष्कर्म किया। इस दौरान उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया गया। युवती फिलहाल प्रयागराज में किराए का कमरा लेकर रह रही है। बृहस्पतिवार को घटना की तहरीर सरायअकिल कोतवाली में देने के साथ ही उसने आपबीती का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया। इस बाबत सीओ चायल श्यामकांत का कहना है मामला संज्ञान में नहीं है। वह इसका पता लगाएंगे। जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी।