आजमगढ़: ट्रक में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक की मौत, खलासी घायल
By -Youth India Times
Saturday, August 06, 2022
0
कोटिला चेकपोस्ट हाईवे के पास हुआ हादसा आजमगढ़। आजमगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र में शनिवार अलसुबह ट्रक ने सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। घटना में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल खलासी को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को ट्रक से किसी तरह बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। दूसरे ट्रक के चालक और खलासी को हिरासत में ले लिया। ट्रक को कब्जे में लेकर थाने लाया गया है। जानकारी के अनुसार मऊ जिले के अहमहा गांव निवासी बब्बू (36) बिहार से चावल लादकर जबलपुर जा रहा था। वह रानी की सराय थाना के कोटिला और चेकपोस्ट के पास हाईवे के पास पहुंचा ही था कि वहां पहले से खड़े एक अन्य ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर काफी जोरदार थी। घटना में ट्रक चालक बब्बू की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में फंसे चालक के शव को किसी तरह से बाहर निकलवाया। इसक बाद शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। जबकि घायल खलासी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।