आजमगढ़: माता-पिता के साथ उर्स में घूमने गए मासूम को वाहन ने कुचला, मौत

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जीयनपुर बाजार में स्थित लद्धा शाह बाबा की मजार पर लगने वाले सालाना उर्स (मेला) में रविवार को माता-पिता के साथ घूमने गए दो वर्षीय मासूम बालक को जनरेटर लदे वाहन से कुचलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बरडीहा (अतरकच्छा) निवासी दो वर्षीय मोहम्मद अदनान पुत्र मोहम्मद आजिब रविवार को अपने माता-पिता के साथ जीयनपुर बाजार स्थित लद्धाशाह उर्स देखने गया था। सुबह करीब 11 बजे मेले में की गई विद्युत सजावट के लिए जिप्सी पर जनरेटर लाद कर लाया जा रहा था। परिवार के साथ पैदल चल रहे बालक को पीछे से वाहन से धक्का लगा और वह गिरते ही वाहन की चपेट में आ गया। घटनास्थल पर ही बालक की मौत हो गई। मृत बालक के माता पिता जीयनपुर के नौशहरा बस्ती में किराए के मकान में रहते हैं था पिता आटो चलाता है। इस घटना से मृतक अदनान की मां नगमा शाहीन की हालत विक्षिप्त जैसी हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वाहन पुलिस के कब्जे में है लेकिन चालक को अभी पकड़ा नहीं जा सका है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)