अतरौलिया सहित विभिन्न थानों के प्रभारी बदले गए आजमगढ़। एसपी अनुराग आर्य ने लापरवाही के आरोप में गुरुवार की शाम को कोतवाल देवगांव शशिमौली पांडेय, प्रभारी निरीक्षक अहरौला राजेंद्र कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। इसके साथ ही विभिन्न थानों के प्रभारियों का तबादला भी कर दिया गया है। तबादलों के क्रम में गजानन्द चौबे को प्रभारी स्वाट टीम से प्रभारी निरीक्षक देवगांव, राजकुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक कंधरापुर से प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर, योगेन्द्र बहादुर सिंह को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर से प्रभारी निरीक्षक अहरौला, नदीम अहमद फरीदी को प्रभारी निरीक्षक मेंहनाजपुर से प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया, रूद्रभान पाण्डेय को प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया से क्राइम ब्रांच, राम उजागिर को प्रभारी निरीक्षक तहबरपुर से प्रभारी निरीक्षक मेंहनाजपुर, विजय प्रताप सिंह को प्रभारी मीडिया सेल/सीटीसी से प्रभारी निरीक्षक दीदारगंज, कौशल कुमार पाठक को थानाध्यक्ष दीदारगंज से थानाध्यक्ष रौनापार, रमेश कुमार वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना अहरौला से थानाध्यक्ष तहबरपुर, अखिलेश चन्द्र पाण्डेय को थानाध्यक्ष रौनापार से थानाध्यक्ष कंधरापुर भेजा गया है।