जब 'चंडी' बनी युवती, बीच सड़क पर युवक को गिरा-गिरा कर पीटा
By -Youth India Times
Sunday, August 28, 2022
0
लात-घूसों और थप्पड़ों की भी बरसात कानपुर। सोशल मीडिया पर एक युवक को युवती द्वारा पीटे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती युवक को बीच सड़क पर गिरा-गिराकर पीटती नजर आ रही है। युवती कभी थप्पड़ मारती है तो कभी लात-घूंसो से पिटाई करती दिखी। बीच सड़क पर हो रही युवक की पिटाई देखकर लोगों का मजमा लग गया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवती युवक को किस बात को लेकर पीट रही है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। वायरल वीडियो कानपुर जिले के कल्याणपुर मेट्रो स्टेशन के पास का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवती किस तरह से युवक के साथ अभद्रता कर रही है। युवती युवक को पकड़ कर पहले सड़क पर खींचती है फिर थप्पड़ और घूसों से जमकर पिटाई शुरू कर देती है। वीडियो में युवक गाली गलौज करते भी नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के मामले में जब पुलिस से जानकारी चाही गई तो कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है। अगर तहरीर मिली तो कार्रवाई की जाएगी।