आजमगढ़ ब्रेकिंग : बैठक में आपस में भिड़े कांग्रेसी, देखें वीडियो
By -Youth India Times
Wednesday, August 31, 20221 minute read
0
आजमगढ़। विगत 28 अगस्त को कोलबाज बहादुर में हो रही कांग्रेस की बैठक में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता भी मौजूद थे। वीडियो में निवर्तमान अध्यक्ष व कार्यकर्ता के बीच जमकर तीखीं नोंक-झोंक होती नजर आ रही है। बता दें कि बैठक में राष्ट्रीय सचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश सत्यनारायण पटेल सहित अन्य दिग्गज नेता भी मौजूद थे। वायरल वीडियो में हो रही नोकझोंक ने कांग्रेस के बीच आपसी मतभेद को जाहिर कर दिया। बता दें कि कोई भी कांग्रेस का नेता या पदाधिकारी वायरल वीडियो के संबंध में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।