आजमगढ़: एडीजी ने संभाली सीएम के सुरक्षा की कमान

Youth India Times
By -
0

जोन के पुलिस अधिकारियों, इंस्पेक्टर और उपनिरीक्षकों को उनकी जिम्मेदारी के बारे में कराया अवगत
अधिकारियों संग कार्यक्रम स्थल की स्थिति का लिया जायजा
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जिले में 4 अगस्त को होने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गया है। प्रशासन ने शहर के आईटीआई मैदान में मुख्यमंत्री की जनसभा और व संगीत घराने से जुड़े हरिहरपुर गांव के निरीक्षण को ध्यान में रखते हुए सीएम की सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्था को सुचारू रूप देने के लिए कमर कस लिया है। मुख्यमंत्री के आगमन से एक दिन पूर्व उनके कार्यक्रम को लेकर बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बिंदुवार चर्चा हुई और समीक्षा की गई। खास बात यह रही कि वाराणसी जोन के एडीजी रामकुमार ने खुद सीएम के सुरक्षा की कमान संभाल ली। उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में जोन के सभी जिलों से आए पुलिस अधिकारियों, इंस्पेक्टर और उपनिरीक्षकों को उनकी जिम्मेदारी के बारे में अवगत कराया। मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर जिले में सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, बलिया, गाजीपुर, मऊ व जौनपुर से पुलिस फोर्स पहुंची है। मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल को लेकर सस्पेंस था लेकिन एडीजी ने सभी अधिकारियों को सुबह से फील्ड में उतरने का निर्देश दे दिया है। उन्होंने अधिकारियों संग कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)