आजमगढ़: सरकार की नीतियों के खिलाफ ईट भट्ठा संचालकों ने किया हड़ताल
By -
Monday, August 08, 20222 minute read
0
आज़मगढ़। पूरे देश मे जीएसटी टैक्स व कोयला खरीद में बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध में राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत आज़मगढ़ ब्रिक किल्न ओनर्स एसोसिएशन समिति के तत्वावधान में आज निजामाबाद तहसील के लाहिडीह बाजार के इस्माइल कटरा में एक बैठक की गई । बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जिले में लाल ईंट का उत्पादन अनिश्चितकाल के लिए ठप रहेगा। ईट भट्ठा संचालकों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ हड़ताल किया है। आज़मगढ़ जिले के सभी भट्ठा मालिक अब लाल ईंट भट्ठा अनिश्चित काल के लिए बंद रखेंगे।
Tags: