आजमगढ़: चौकीदार हत्याकांड में वांछित आरोपी गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मेंहनगर पुलिस ने बुधवार की सुबह चौकीदार हत्याकांड में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि बीते 13 जून की शाम बाजार से घर लौट रहे ग्रामीण चौकीदार चन्द्रशेखर को रास्ते में घात लगाए नकाबपोश हमलावरों ने जानलेवा हमला कर घायल हुए कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।इस मामले में मृतक के पुत्र ओंकार सरोज ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गैर ईरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस विवेचना में जाफरपुर ग्राम निवासी विपक्षियों के नाम प्रकाश में आए। पुलिस ने इस मामले में वांछित जाफरपुर निवासी अभय सरोज पुत्र चन्द्रभूषण को बुधवार की सुबह जाफरपुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)