आजमगढ़: इमाम हुसैन की याद में निकला तीसरी मोहर्रम का कदीम जुलूस

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-मोहम्मद तारिक
आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के ग्राम कमाल पुर स्थित अज़ाखाना से इमाम हुसैन की याद में तीसरी मोहर्रम का कदीम जुलूस तसना आज़मी के संयोजकत्व सोमवार को निकाला गया। जो अपने कदीमी रवायात के अनुसार अपने पुराने रास्तों से होता हुआ अपने गंतव्य पर पहुंच कर सम्पन्न हुआ। मजलिस में आये मौलाना काज़िम अब्बास ने तकरीर पेश किया तथा इमाम हुसैन की शहादत का मार्मिक विवरण प्रस्तुत किया तो अकीदतमन्द ग़मग़ीन हो गये। उन्होंने कहा कि इस्लाम हरगिज़ हरगिज़ आतंकवाद की शिक्षा नहीं देता बल्कि आपसी प्रेम एवं सौहार्द व भाईचारा का संदेश देता है। इमाम हुसैन की शहादत व उनके छोटे छोटे बच्चों पर होने वाला ज़ुल्म पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर स्थानीय करौली, ओहद पुर, सरायमीर, कमाल पुर, बेलहरी की अन्जुमनों सहित विभिन्न अन्जुमनों ने नौहा मातम पेश कर कर्बला का पूरा विवरण पेश किया तो लोगों की आंखो से आंसू छलक पड़े।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)