आजमगढ़: खालिद बिन वलीद पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं निकाली तिरंगा यात्रा

Youth India Times
By -
1 minute read
0

आजमगढ़। मुहम्मदपुर स्थित खालिद बिन वलीद पब्लिक स्कूल द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत रविवार को तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। यात्रा की अगुआई विद्यालय प्रिंसिपल अदील सर, तारिक सर, एवम् शफीउल्लाह सर ने की। इस तिरंगा यात्रा में विद्यार्थी अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए श्भारत जिन्दाबादश् स्वतंत्रता सेनानी जिन्दाबादश् तथा देश भक्ति का नारा लगाते हुए चल रहे थे। तिरंगा यात्रा ने आसपास के क्षेत्र का परिभ्रमण किया और पुनः स्कूल में जाकर समाप्त हो गयी। तिरंगा यात्रा को लेकर बच्चों में उत्साह देखने को मिला।विद्यार्थियों द्वारा लगाए जा रहे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। आम जनता में भी उत्साह देखने को मिला।इस तिरंगा यात्रा में स्कूल के शिक्षक विशेष रूप से , जाहिद सर , इंद्रेश सर, एस के सर,साबिर सर, राशिद सर, इहतशाम सर, वसीउल्लाह सर, हमदान सर, हंजला सर, अहमद सर , अबू हुरैरा सर, अब्दुर्रहमान, अफ्फान, सारिम के अलावा अन्य शिक्षक और छात्र शामिल थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 11, April 2025