लेखपाल, कानूनगो और पेशकार ने मिलकर लूट ली सरकारी जमीन
By -
Wednesday, August 10, 20222 minute read
0
गोरखपुर। गोरखपुर में लेखपाल, कानूनगो और पेशकार ने मिलकर कई एकड़ सरकारी जमीन की वरासत करा ली।मामला सदर तहसील क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो से जुड़ा है। तहसीलदार सदर का कहना है कि तहसीलदार न्यायिक के पेशकार ने फर्जी खतौनी लगाकर वरासत कराया है। तहसीलदार सदर विरेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि उनको सदर तहसील का चार्ज लिए अभी 20 से 25 दिन ही हुआ था कि ये फाइल पेशकार मेरे सामने ले आया। उस फाइल में बनर्जी परिवार के वारिसों का शपथ पत्र और लेखपाल शैलेष चंद और तत्कालीन कानूनगो घनश्याम शुक्ला की रिपोर्ट भी लगी हुई थी। इसके साथ ही फाइल में तहसीलदार न्यायिक के पेशकार गिरिजेश ने जो खतौनी लगाई गई थी उसमें बनर्जी परिवार की जमीन को ग्राम सभा में निहित किए जाने का कोई आदेश नहीं था।
Tags: