रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बिलरियागंज थाना अंतर्गत ग्राम मठ विशंभर गांव में सोमवार को पशुओं की धुलाई के लिए चलाए गए जनरेटर में प्रवाहित करेंट की चपेट में आ जाने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मठ विशंभर ग्राम निवासी 35 वर्षीय नितेश कुमार राय पुत्र वीरेंद्र कुमार राय जनरेटर चलाकर गाय की धुलाई कर रहे थे। धुलाई के बाद नीतेश जनरेटर बंद करने गए तो जनरेटर की बाडी में प्रवाहित हो रहे करेंट की चपेट में आ जाने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जानकारी होने पर अचेत मिले नितेश को आनन -फानन जिला अस्पताल ले जाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया। मौत की जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक नितेश दो भाई में छोटे थे। मृतक के 11 वर्षीय पुत्र एवं 9 वर्षीय पुत्री बताए गए हैं। परिवार के लोग मृतक का अंतिम संस्कार कर दिए।